✍🏻
सांसे तो आती जाती रहेंगी सांसो का क्या है!!!!
पर तेरा आना और जाना, क्या एक तसव्वर नही है!!!!
हकीकत को तो जी ही लेते हैं !!!!!
पर ख्वाबों को टूटते हुए देखूं कैसे!!!!!
कल भी मेरा था ,आज भी मेरा है !!!!
पर आने वाला कल क्या अपना ना होगा !!!!
कभी तू क्या मेरा ना होगा ..............
कभी तू क्या मेरा ना होगा ..............
No comments:
Post a Comment